Duration 2:53

(मैंने पल भर के लिए) - -

3 638 watched
0
75
Published 14 May 2021

मैंने पल भर के लिए / अमृता प्रीतम -------------------------------------------------------- मैंने पल भर के लिए --आसमान को मिलना था पर घबराई हुई खड़ी थी .... कि बादलों की भीड़ से कैसे गुजरूंगी .. कई बादल स्याह काले थे खुदा जाने -कब के और किन संस्कारों के कई बादल गरजते दिखते जैसे वे नसीब होते हैं राहगीरों के कई बादल शुकते ,चक्कर खाते खंडहरों के खोल से उठते ,खतरे जैसे कई बादल उठते और गिरते थे कुछ पूर्वजों कि फटी पत्रियों जैसे कई बादल घिरते और घूरते दिखते कि सारा आसमान उनकी मुट्ठी में हो और जो कोई भी इस राह पर आये वह जर खरीद गुलाम की तरह आये .. मैं नहीं जानती कि क्या और किसे कहूँ कि काया के अन्दर एक आसमान होता है और उसकी मोहब्बत का तकाजा .. वह कायनाती आसमान का दीदार मांगता है पर बादलों की भीड़ का यह जो भी फ़िक्र था यह फ़िक्र उसका नहीं --मेरा था उसने तो इश्क की कानी खा ली थी और एक दरवेश की मानिंद उसने मेरे श्वाशों कि धुनी राम ली थी मैंने उसके पास बैठ कर धुनी की आग छेड़ी कहा-ये तेरी और मेरी बातें पर यह बातें बादलों का हुजूम सुनेगा तब बता योगी ! मेरा क्या बनेगा ? वह हंसा नीली और आसमानी हंसी कहने लगा ये धुंए के अम्बार होते हैं घिरना जानते गर्जना भी जानते निगाहों की वर्जना भी जानते पर इनके तेवर तारों में नहीं उगते और नीले आसमान की देही पर इल्जाम नहीं लगते... मैंने फिर कहा कि तुम्हे सीने में लपेट कर मैं बादलों की भीड़ से कैसे गुजरूंगी ? और चक्कर खाते बादलों से कैसे रास्ता मागूंगी? खुदा जाने उसने कैसी तलब पी थी बिजली की लकीर की तरह उसने मुझे देखा, कहा तुम किसी से रास्ता न मांगना और किसी भी दिवार को हाथ न लगाना न ही घबराना न किसी के बहलावे में आना बादलों की भीड़ में से तुम पवन की तरह गुजर जाना #mainepalbharkeliyeamritapritam #besthindipoetries #duniyakavitayonki Music - In 3 - Godmode My Other Youtube Channels -------------------------------------------------------- My Hindi Cover Song Channel /channel/UC6RuxD7WIf9dn-Jn87xvvRg The Slyyd Show /channel/UCrdA8NJ39ixm4AQMFYJ43Dg SCAR Gaming India /channel/UCixuBD2-VUlhkXNw9aro2Ew FOUR2SIX /user/four2sixofficial

Category

Show more

Comments - 8