Duration 1900

Iman Wali Aurat Ka Asli Zewar Haya Hai.

148 watched
0
3
Published 12 Feb 2020

#Amir_Saheb_Raish_Bhai Dua ke liye Dusro Ko Kehne Se Behtar Hai Ki Achche Akhlak Banao Toh Log Apne Aap Aapke Liye Dua Karenge. औरत खुदा का दिया हुआ एक नायाब तोहफा है 💗 प्रेगनन्ट औरत की 2 रकात नमाज आम औरत की 70 रकात नमाज से बढ़कर है। शौहर परेशान घर आए ओर बीवी उसे तसल्ली दे तो उसे जिहाद का सवाब मिलता है। जो औरत अपने बच्चे के रोने की वजह से सो ना सकी उसे 70 गुलाम आजाद करने का सवाब मिलता है। शौहर और बीवी एक दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखे तो अल्लाह उन्हे मोहब्बत की नजर से देखता है। जो औरत अपने शौहर को अल्लाह के रास्ते मे भेजे वो जन्नत मे अपने शौहर से 500 साल पहले जाएगी। जो औरत आटा गूंधते वक़्त बिस्मिल्लाह पढ़े तो उसके रीज्क मे बरकत डाल दी जाती है। जो औरत गैर मर्द को देखती है, अल्लाह उसपर लानत भेजता है। जब औरत अपने शौहर के बिना कहे उनके पेर दबाती है तो उसे 70 तोला सोना सदका करने का सवाब मिलता है। जो पाक दामन औरत नमाज रोजे की पाबंदी करे ओर जो शौहर की खिदमत करे उसके लिए जन्नत के 8 दरवाजे खोल दिए जाते हैं। औरत के ऐक बच्चे के पैदा करने पर 75 साल की नमाज का सवाब ओर हर एक दर्द पर 1 हज का सवाब है। बारिक लिबास पहनने वाली और गैर मर्द से मिलने वाली औरत कभी जन्नत मे दाखिल नही होगी। जल्दी करो (1) मेहमान को खाना खिलाने में (2) मैयत को दफनाने में (3) बालिग लडकियो का निकाह कराने में (4) कर्ज अदा करने में (5) गुनाहो से तौबा करने में जल्दी करो "अस्तग-फिरुल्लाह रब्बी मिन-कुल्ली ज़न्बिउ वातुबू इलैही" आज आप यह वीडियो अगर किसी 1 को भी शेयर कर दें तो आप सोच भी नही सकते कितने लोग अपने गुनाहों से तौबा कर लेंगे। इंशाअल्लाह !! https://chat.whatsapp.com/Ch4LSEN0NUlCW2f20ydpTO

Category

Show more

Comments - 0